फॉर्च्यून 500 कंपनियों में तेल कंपनी एक्सॉन मोबिल को प्रथम स्थान
मिला. फॉर्च्यून पत्रिका द्वारा जारी फॉर्च्यून 500 कंपनियों में एक्सॉन
मोबिल ने वालमार्ट को पछाड़ कर प्रथम स्थान हासिल किया. फॉर्च्यून 500
कंपनियों की सूची में एक्सॉन मोबिल को 13वीं बार शीर्ष स्थान मिला है. सूची
में वालमार्ट को दूसरे स्थान पर, शेवरॉन और कोनोको फिलिप्स को तीसरे व
चौथे स्थान पर रखा गया. ऑटोमोबाईल निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स पांचवें
स्थान पर रही.
फॉर्च्यून 500 कंपनियों की सूची में छह ऐसी कंपनियां भी हैं जिनकी अगुवाई भारतीय मूल के अधिकारी कर रहे हैं. विक्रम पंडित की अगुवाई वाले सिटीग्रुप को सूची में 20वें, इंद्रा नूई की अगुवाई वाली पेप्सिको को 41वें स्थान पर, संजय के झा के नेतृत्व वाली मोटोरोला मोबिलिटी होल्डिंग्स को 206वें, अजयपाल एस बंगा की मास्टरकार्ड को 370वां, फ्रांसिस्को डिसूजा की कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस को 398वें और संजय मेहरोत्रा की अगुवाई वाली सेनडिस्क को 430वें स्थान पर रखा गया. [Source Dainik Jagaran]
फॉर्च्यून 500 कंपनियों की सूची में छह ऐसी कंपनियां भी हैं जिनकी अगुवाई भारतीय मूल के अधिकारी कर रहे हैं. विक्रम पंडित की अगुवाई वाले सिटीग्रुप को सूची में 20वें, इंद्रा नूई की अगुवाई वाली पेप्सिको को 41वें स्थान पर, संजय के झा के नेतृत्व वाली मोटोरोला मोबिलिटी होल्डिंग्स को 206वें, अजयपाल एस बंगा की मास्टरकार्ड को 370वां, फ्रांसिस्को डिसूजा की कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस को 398वें और संजय मेहरोत्रा की अगुवाई वाली सेनडिस्क को 430वें स्थान पर रखा गया. [Source Dainik Jagaran]
0 Comments